भागलपुर, सितम्बर 11 -- गोराडीह संवाददाता साल 1986 में कटाव पीड़ितों को नया जीवन देने के लिए नगर निगम भागलपुर के वार्ड संख्या 31 में जमीन का पर्चा बांटा गया था। कुल 365 भूमिहीन परिवारों को यह आश्वासन मिला कि अब उनकी अपनी छत और अपनी जमीन होगी। 39 साल बीतने के बाद इनमें से करीब ढाई सौ पर्चा धारियों का म्यूटेशन हो चुका है। लेकिन बाकी करीब सौ परिवारों का सपना अब भी अधूरा है। कई पर्चाधारी अब इस दुनिया में नहीं हैं। अब उनके बेटे-पोते अपनी ही ज़मीन पर अधिकार पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। बुधवार को वंचित पर्चाधारी वार्ड संख्या 32 के पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार और रंजीत कुमार के नेतृत्व में जगदीशपुर अंचल कार्यालय पहुंचे। लेकिन‌ अंचलाधिकारी कार्यालय में मिले ही नहीं। मजबूरी में प्रतिनिधियों ने मौके पर ही सीओ को फोन लगाया और पूरी स्थिति ...