धनबाद, जून 13 -- धनबाद, गंगेश गुंजन धनबाद के नए डीसी आदित्य रंजन प्रभार संभालने के बाद लगातार लंबित पड़े काम में तेजी लाने का निर्देश दे रहे हैं। डीसी के आदेश के बावजूद धनबाद के अंचल कार्यालयों में जमीन की जमाबंदी (म्यूटेशन) के आवेदनों की फाइल दिन-प्रतिदिन मोटी होती जा रही है। झारखंड में जमीन म्यूटेशन के लंबित मामले में धनबाद का गोविंदपुर प्रखंड राज्य में चौथे नंबर पर है। यहां म्यूटेशन के 2602 आवेदन लंबित हैं। पूरे राज्य में जमीन म्यूटेशन के सर्वाधिक 3657 लंबित मामले रांची के कांके प्रखंड में है। राज्य में दूसरे नंबर पर पाकुड़ प्रखंड (2774) और तीसरे नंबर पर नामकुम प्रखंड (2687) है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आंकड़े के अनुसार धनबाद के अंचल कार्यालय में भी जमीन म्यूटेशन के 7423 मामले लंबित पड़े हुए हैं। जमीन रजिस्ट्री के बाद म्यू...