दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। शहर की म्यूजियम गुमती पर आरओबी का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधियों ने यहां लाइट आरओबी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यह घोषणा सिर्फ कागजों में ही सिमटी हुई है। यहां आरओबी नहीं बनने से लोगों को इस भीषण गर्मी में गुमती खुलने का इंतजार करना पड़ा है। इनमें स्कूली बच्चों से लेकर मरीज, महिलाएं, बुजुर्ग और कामकाजी लोग तक शामिल होते हैं। इस भीषण गर्मी और तेज धूप में गुमती खुलने के इंतजार में खड़े रहना लोगों के लिए सजा के समान हो जाती है। गत 16 फरवरी को म्यूजियम गुमती पर लाइट आरओबी के निर्माण के लिए लगाया गया शिलान्यास का शिलापट्ट लोगों के मुंह चिढ़ा रहा है। चार करोड़ 98 लाख की लागत से बनने वाले लाइट आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होने का लोग शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। वह भी तब जब शहर की अन्य गुमतियों पर ...