भभुआ, नवम्बर 25 -- दुर्गावती के मानपुर की महिला से जेवर, मोबाइल व नकद की छिनैती की थी (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी म्यूजियम के पास महिला से जेवर, मोबाइल व नकद की छिनैती करने के मामले में भगवानपुर थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भगवानपुर थाना क्षेत्र की उमापुर निवासी रामअशीष यादव के पुत्र देवा यादव तथा रामगढ़ गांव के शिवशंकर यादव के पुत्र पंचू यादव उर्फ प्रताप यादव शामिल हैं। हालांकि घटना में चार बदमाश शामिल थे। बताया गया है कि मुंडेश्वरी मंदिर से दर्शन-पूजन कर बाइक से दुर्गावती थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी देवनाथ की पत्नी प्रियंका देवी अपने चार वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के साथ बीते दिन बाइक से लौट रही थी। इस दौरान वह म्यूजियम के पास घूमने चली गई, जहां बदमाशों ने उससे मोबाइल, 50...