जमशेदपुर, मई 22 -- हावड़ा के बानी निकेतन हॉल में आयोजित ऑल इंडिया कल्चरल फेस्टिवल में जमशेदपुर की प्रसिद्ध संस्था कलाकृति नाट्य मंच ने अपने प्रगतिशील नाटक म्यूजियम ऑफ स्पीशीज़ इन डेंजर के जरिए दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया। यह नाटक एक प्रतीकात्मक संग्रहालय के माध्यम से उन उपेक्षित, दबी-कुचली स्त्रियों की कहानियां बयां करता है, जिन्हें समाज ने हाशिये पर रखा लेकिन जिन्होंने अब प्रतिरोध और पुनर्जागरण की राह पकड़ ली है।नाटक में पूजा, एल आकांक्षा, अनन्या राज, प्रिया यादव, सुषमा प्रमाणिक ने अपने-अपने पात्रों को गहराई और संवेदनशीलता से जीवंत किया। दीपेश सिंह और श्याम देव ने समाज की सतही सोच पर तीखा व्यंग्य किया, जबकि सूत्रधार रूपेश कुमार ने प्रस्तुति को प्रभावशाली ढंग से जोड़ा। नीतीश राय के पार्श्व संगीत, खुर्शीद आलम की प्रकाश व्यवस्था ...