नई दिल्ली, मई 15 -- अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है तो बेहतरीन फीचर्स वाले कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। खासकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर अलग-अलग रेंज में ढेर सारे वायरलेस स्पीकर्स ऑफर किए जा रहे हैं। हम उन टॉप-5 डील्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें आपको 2000 रुपये से कम खर्च करने होंगे। आप इन स्पीकर्स में से अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं।Portronics SoundDrum कॉम्पैक्ट और हल्के डिजाइन वाले इस स्पीकर को फुल चार्ज करने पर इससे 6 से 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी मिल जाती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए AUX और USB पोर्ट्स दिए गए हैं। अमेजन पर इसे 1980 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। pTron Fusion Pro Retro शानदार साउंड क्वॉलिटी ऑफर करने वाला यह स्पीकर रेट्रो डिजाइन के साथ आता है। इस...