आगरा, नवम्बर 4 -- फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के बाह रोड पर म्यूजिक सिस्टम ठीक कराने को लेकर दुकानदार व छात्रों में मारपीट हो गयी। दो छात्र घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल, विशाल पुत्र लखपत सिंह निवासी रसूलपुर (फतेहाबाद) बाह रोड स्थित म्यूजिक सिस्टम ठीक कराने पहुंचे। वहां उनका दुकानदार से विवाद हो गया। मारपीट में दोनों छात्र घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस ने दोनों छात्रों को मेडिकल के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...