गुरुग्राम, जुलाई 11 -- गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। गुरुवार सुबह हुई इस दिल दहलाने वाली घटना में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो, जिसे लेकर उनके पिता नाराज थे, इस त्रासदी का एक बड़ा कारण हो सकता है।टेनिस अकेडमी से शुरू हुआ विवाद राधिका यादव, जो एक स्टेट और नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी थीं, ने सेक्टर 57 में अपनी टेनिस अकेडमी चलाने का सपना पूरा किया था। लेकिन उनके पिता दीपक यादव, जो पहले बैंक कर्मचारी रह चुके थे, इस अकेडमी के खिलाफ थे। दीपक को यह बात नागवार गुजरती थी कि उनकी बेटी की कमाई पर लोग ताने मारते थे। पुलिस के मुताबिक, दीपक ने कई बार राधिका से अकेडमी बंद कर...