नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Headphones Under 2000: आज की दुनिया काफी आगे निकल चुकी है, खासतौर से साउंड के मामले में। आज के समय में कम कीमत में इतने बढ़िया साउंड डिवाइसेज उपलब्ध कराई जाती हैं, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आती हैं। इन्हीं में से एक है हेडफोन्स, पहला तो इनका लुक काफी पोर्टेबल होता है और दूसरा इन्हें 2,000 रुपये से कम में भी खरीद सकते हैं। इनकी साउंड क्वालिटी बेहद ही शानदार होती है। इनमें दमदार माइक्रोफोन के साथ कई फीचर्स दिए गए होते हैं, जो म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और भी कमा का बना देते हैं। यह एक किफायती ऑप्शन है। ये हेडफोन्स 70 घंटे की बैटरी लाइफ, 40mm बास ड्राइवर्स और Zen™ ENC माइक के साथ आते हैं। इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और चार EQ मोड्स दिए गए हैं। साथ ही IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस और AUX ऑप्शन भी मौजूद है। 60ms लो-लेटेंसी गे...