नई दिल्ली, फरवरी 10 -- बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के मुंबई स्थित ऑफिस में 40 लाख रुपये की चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में तब पता चला जब प्रीतम की मैनेजर, विनीता छेड़ा ने देखा कि ऑफिस में रखा पैसों से भरा बैग गायब हो गया है। पुलिस के अनुसार, यह पैसों से भरा बैग कुछ दिन पहले काम संबंधी जरूरतों के लिए ऑफिस लाई गई थी। विनीता छेड़ा ने यह पैसे ऑफिस में रखे थे, जहां प्रीतम के पुराने कर्मचारी आशीष सयाल मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सयाल ने बैग यह कहते हुए ले लिया कि वह इसे प्रीतम के घर पहुंचा देंगे। हालांकि, जब छेड़ा ने सयाल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद पाया गया। जब वह उनके घर पहुंचे, तो वहां भी सयाल नहीं मिले। इसके बाद छेड़ा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले...