अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में बुधवार को कोहिनूर मंच पर म्यूजिल नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगर व इंडियन आइडल फेम अंकिता मिश्रा ने एक के बाद धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात ढलने के साथ कोहिनूर पंडाल की रात संगीतमय होती गई। सुर संगीत का एक शानदार समागम देखने को मिला। पंडाल में मौजूद युवा व श्रोता अंकिता मिश्रा के गानों पर जमकर थिरके। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतनिधियों ने भी संगीत का लुत्फ उठाया। नुमाइश के कोहिनूर मंच पर रात को 10 बजे एडीएम व एडीएम कोल महिमा ने दीप जलाकर म्यूजिकल नाइट का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद सिंगर अंकिता मिश्रा ने चुरा लिया है जो तुमने दिल को गीत कर लोगों में जोश भर दिया। इसके बाद लगातार एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति ...