चाईबासा, अगस्त 19 -- गुवा । गुवा क्लब में महिला समिति द्वारा संचालित म्यूजिक,डांस और कराटे क्लास के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में योगदान करने पर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमे कराटे क्लास के दृष्टि कुमारी प्रथम स्थान पर रही वहीँ संगीत क्लास के मुस्कान कुमारी द्वितीय एवं दृष्टि ठक्कर तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान बच्चे जमकर मस्ती करते व नाचते थिरकते नजर आए। महिला समिति अध्यक्ष डॉ.स्मिता भाकर ने बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए बच्चों के लिए एक अच्छे माहौल तैयार करने की जरूरत को बताया। संगीत शिक्षक योगेंद्रनाथ त्रिपाठी एवं तापस दास,डांस शिक्षक महेश दास एवं ऐंथोनी और कराटे ट्रैनर लक्ष्मी कुमारी का कार्यक्रम के दौरान सराहना किया गया। समिति द्वारा समस्...