रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के तृतीय दिवस शुक्रवार को दो रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन को नमन कर की गई। सबसे पहले म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी संयोजिका रीता अग्रवाल और संजना अग्रवाल थीं। इसके बाद डांस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन हुआ। जिसकी जिम्मेदारी आशा चौधरी और सिंपल बरेलिया ने निभाई। इन दोनों प्रतियोगिताओं में सहयोगी के रूप में पिंकी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पिंकी गोयल, सुधा गोयल, बॉबी गोयल और प्रिया अग्रवाल सक्रिय रहीं। आयोजित दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज रामगढ़ के अध्यक्ष उपकार अग्रव...