आगरा, अगस्त 6 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुलसचिव अजय मिश्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम-2025 का आयोजन 15 अगस्त तक होगा। इसके लिए सभी कॉलेजों और आवासीय संस्थानों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। तीन चरणों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी आवासीय संस्थानों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की सहभागिता अनिवार्य की गई है। उनके अनुसार आठ अगस्त तक तिरंगा प्रेरित कला, रंगोली, राखी निर्माण एवं धागे की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। वहीं, 12 अगस्त तक तिरंगा मेला, म्यूजिकल कंसर्ट, सेल्फी बूथ, एनसीसी और एनएसएस यूनिट की ओर से बाइक, साइकिल रैली निकाली जाएगी। 15 अगस्त तक ध्वजारोहण, भवनों की तिरंगा लाइटिंग, सेल्फी अपलोड अभियान चलेगा। सभी विभागों व महाविद्यालयों से राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और ...