मुजफ्फर नगर, जून 1 -- लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति द्वारा एक होटल में मनोरंजक म्यूजिकल अंताक्षरी संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगीतमय माहौल का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न लोकप्रिय हिंदी गीतों पर आधारित अंताक्षरी के माध्यम से प्रतिभागियों ने संगीत की मधुर धुनों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि ये समाज में आपसी सौहार्द और कला के प्रति रुचि को भी प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान आगामी वर्ष 2025-26 के लिए क्लब की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें लायन अमित मित्तल को अध्यक्ष, लायन नितिन गोयल को सचिव और लायन दिनेश गर्ग को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर डि. कै...