नई दिल्ली, मई 28 -- Defence sector mutual funds: पिछले तीन महीनों में डिफेंस सेक्टर आधारित म्यूचुअल फंडों में 60% तक की तेजी आई है। इस कैटेगरी में एक्टिव और निष्क्रिय दोनों तरह के करीब छह फंड हैं, जिन्होंने इसी अवधि में 57.70% का औसत रिटर्न दिया है। इस कैटेगरी की तीन योजनाओं ने 60% से अधिक रिटर्न दिया। मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ ने पिछले तीन महीनों में लगभग 60.49% का उच्चतम रिटर्न दिया, इसके बाद मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड ने उसी अवधि में 60.23% रिटर्न दिया।इन फंड्स ने भी दिए शानदार रिटर्न ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ और आदित्य बिड़ला एसएल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड ने समान समय अवधि में क्रमशः 60.12% और 59.96% रिटर्न दिया। ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ ने इस समय अवधि में 59.45% रिटर्न दिया...