नई दिल्ली, मार्च 12 -- IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को एक ही दिन में 27% से अधिक टूट गए थे। इसके बाद आज बुधवार को भी इसमें शुरुआती कारोबार में 5% तक की गिरावट देखी गई थी और यह शेयर 605.40 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। हालांकि, इंट्रा डे में बैंक के शेयर में कुछ तेजी देखी गई और यह 7% तक चढ़कर 697.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक निगेटिव रिपोर्ट है। दरअसल, बैंक ने अपने फॉरेक्स डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों की सूचना दी थी, जिसके चलते यह गिरावट हुई। इसके बाद कई ब्रोकरेज ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया और टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। इस बीच, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड ने इंडसइंड बैंक क...