नई दिल्ली, जुलाई 10 -- जून 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में शुद्ध निवेश 24% बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये हो गया, जो मई के 19,013 करोड़ रुपये से अधिक है। इससे लगातार पांच महीने से चली आ रही निकासी की प्रवृत्ति टूट गई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार, यह लगातार 52वें महीने म्यूचुअल फंड्स में सकारात्मक निवेश को दर्शाता है, जो निवेशकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है। फ्लेक्सी कैप फंड्स सबसे आकर्षक: जून में फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,733 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो मई की तुलना में 49% अधिक है। स्मॉल और मिड-कैप में मजबूती: स्मॉल-कैप फंड्स में 4,024 करोड़ रुपये और मिड-कैप फंड्स में 3,754 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया। ELSS में निकासी जारी: टैक्स-बचत वाले इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) से 556 करोड़ रुपये की निकासी हुई, ज...