नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Mutual Funds Latest Data: जून महीने में म्यूचुअल फंड्स ने शेयरों में पैसा लगाने के मामले में काफी सावधानी बरती। बीएसई पर लिस्टेड 4000 से ज्यादा कंपनियों में से म्यूचुअल फंड्स ने सिर्फ करीब 1200 कंपनियों में ही पैसा रखा, लेकिन असली पैसे तो बहुत कम चुनिंदा शेयरों में लगे। खास बात यह रही कि सिर्फ 16 शेयरों में ही MF ने 1000 से 10,000 करोड़ रुपये के बीच पैसे डाले। वहीं, 21 शेयरों में 500 से 1000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। बाकी कंपनियों में तो निवेश 1 से 500 करोड़ के बीच ही रहा।एशियन पेंट्स ने मारी बाजी सबसे ज्यादा चर्चा एशियन पेंट्स की रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जब अपना हिस्सा बेचा, तो म्यूचुअल फंड्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कंपनी में एक ही महीने में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरदस्त खरीदारी कर डाली।विशाल मेगा...