सहारनपुर, मई 30 -- सहारनपुर जनपद में परस्पर तबादले को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर जनपद में तैनात एक शिक्षक ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है। शिक्षक का आरोप है कि उसने म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए सहारनपुर के सढ़ौली कदीम क्षेत्र में तैनात एक शिक्षक को 12.20 लाख रुपये दिए, लेकिन रुपये लेने के बाद भी आरोपी शिक्षक ने ट्रांसफर प्रक्रिया का अहम हिस्सा ओटीपी साझा नहीं किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। जनपद रामपुर के स्वार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सकरपुरा में तैनात सहायक अध्यापक रोकिल किरण ने सहारनपुर के सढ़ौली कदीम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में तैनात सहायक अध्यापक अमित राठी पर 12.20 लाख रुपये लेने के बावजूद स्थानांतरण प्रक्रिया को अधर में लटकाने का...