प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। प्रयागराज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण के लिए नगर निगम ने म्युनिसिपल बांड के माध्यम से 50 करोड़ रुपये जुटा लिए। प्रयागराज नगर निगम के म्युनिसिपल बांड की बुधवार को लखनऊ स्थित निकाय निदेशालय में बिड खोली गई। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की देखरेख में मयुनिसिपल बांड के प्रति बिडरों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई पड़ा। डबल ए क्रेडिट वाले म्युनिसिपल बांड के लिए 23 कंपनी और संस्थाओं ने बोली लगाई। इलेक्ट्रॉनिक मंच के माध्यम से लगाई गई बोली कुल 221 करोड़ रुपये की बोली लगी। पांच बिडरों ने कम ब्याज पर बोली लगाई, जिसे स्वीकार कर ली गई। नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि म्युनिसिपल बांड के बदले मिली राशि पर नगर निगम को 8.07 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा। उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में लखनऊ, गा...