अमरोहा, सितम्बर 15 -- मंडी धनौरा/बछरायूं। म्युनिसिपल परफारमेंस रैंकिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ से सहायक निदेशक सविता शुक्ला शनिवार को नगर पालिका परिषद पहुंचीं। यहां उन्होंने निकाय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर 26 सूचकांकों (स्वच्छ भारत मिशन सहित) पर विस्तृत चर्चा की और अभिलेखों व फील्ड का सत्यापन किया। उधर दूसरी और उन्होंने मंडी धनोरा नगर पालिका क्षेत्र में भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एक्सपर्ट,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एमआरएफ मैटेरियल रिकवरी सुविधा का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा, दीपालिका यादव, नदीम अख्तर, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक विश्वास बंसल, उमेश कुमार, सोनू पिवाल, आरती शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...