बरेली, जनवरी 24 -- बरेली के चार युवाओं के अलावा बदायूं की एक युवती और पीलीभीत के दो युवक भी म्यांमार में साइबर स्लेवरी से मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। बरेली की तरह ही इन तीनों युवाओं की भी निगरानी कराई जा रही है। साथ ही इनके बैंक खातों समेत अन्य लेनदेन की जांच की जा रही है। विदेश में नौकरी का झांसा देकर तमाम युवाओं को थाईलैंड के रास्ते म्यांमार ले जाया गया था। वहां बैठे चाइनीज ठग इन युवाओं को बंधक बनाकर साइबर स्लेवरी कराते हैं। नवंबर 2025 में म्यांमार आर्मी ने वहां से 270 भारतीयों को मुक्त कराकर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत वापस भेजा था। इनमें से बरेली में किला क्षेत्र के एक युवती व एक युवक और सुभाषनगर के दो युवक भी वापस लौटे। इनके साथ ही बदायूं की एक युवती और पीलीभीत के दो युवक भी दिसंबर-जनवरी माह में वापस लौटे थे। अब साइबर थान...