बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। म्याऊं-हजरतपुर मोड़ पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क हादसों की रोकथाम के लिए क्रॉस बैरियर लगाया जाएगा। क्रॉस बैरियर लगने के बाद सड़क हादसों में कमी आएगी। एक्सईएन नरेश कुमार ने क्रॉस बैरियर लगवाने के लिए संबंधित साइट इंजीनियर को निर्देशित कर दिया है। पुल हादसे के बाद से हिन्दुस्तान समाचार पत्र लगातार रोड सेफ्टी से संबंधित खबरें प्रकाशित करते आ रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने म्याऊं हजरतपुर मोड़ पर आए दिन होने वाले हादसों की खबर बीते दिनों प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। खबर प्रकाशित होने पर पीडब्ल्यूडी अफसरों ने गंभीरता दिखाई और यहां पर सुरक्षात्मक कार्य करवाने का निर्णय लिया। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेश कुमार ने कहा कि म्याऊं हजरतपुर मोड़ पर क्रॉस बैरियर लगवाया जाएगा। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। इसके स...