नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- म्यांमार की सीमा से शुरू होकर दिल्ली की गलियों तक फैला एक खतरनाक सिगरेट तस्करी का जाल का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने असम-दिल्ली रूट पर चल रहे इस इंटर-स्टेट सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया। गिरोह मणिपुर के मोरेह बॉर्डर से अवैध विदेशी सिगरेट लाता था और इंफाल, नागालैंड, मेघालय, असम होते हुए दिल्ली पहुंचाता था।ट्रक में छिपाया लाखों का माल 28 अक्टूबर की रात मोरी गेट पर पुलिस को खबर मिली कि असम से एक बड़ा कंसाइनमेंट आ रहा है। नाकाबंदी की गई और एक ट्रक को रोका गया। चेकिंग में जो निकला, उसे देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए - दो ब्रांड की 2.22 लाख से ज्यादा प्रतिबंधित सिगरेट। पैकेट पर न कोई हेल्थ वॉर्निंग, न कोई कानूनी जानकारी। सीधा-सीधा COTPA एक्ट का उल्लंघन। कुल माल की कीमत करीब 31 लाख रुपये थी।ड्राइवर से श...