नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली पुलिस ने म्यांमार में भारतीय युवाओं की ट्रैफिकिंग करने के आरोप में 2 लोगों को दबोचा है। इन पर युवाओं की भर्ती करने और उनको म्यांमार में ट्रैफिकिंग करने का आरोप है। म्यांमार में इन युवाओं से साइबर-स्लेवरी जैसी शर्तों के तहत साइबर फ्रॉड का काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने शुक्रवार को 24 साल के दानिश राजा और 30 साल के हर्ष को गिरफ्तार किया। दानिश दिल्ली के बवाना का तो हर्ष फरीदाबाद का रहने वाला बताया जाता है। बता दें कि साइबर-स्लेवरी एक तरह की ह्यूमन ट्रैफिकिंग है। इसमें लोगों को नकली जॉब ऑफर देकर उन्हें हायर किया जाता है। फिर उनको कैद कर के साइबर फ्रॉड एक्टिविटी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब म्यांमार सेना के अधिकारियों ने 22 अ...