नई दिल्ली, जनवरी 23 -- एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना के बारे में बताया। 16 भारतीय नागरिकों को थाईलैंड में नौकरी का वादा करके म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर ले जाया गया और गुलामी में फंसा दिया गया है। इनमें हैदराबाद के तीन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को रोजाना 18-20 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, शारीरिक यातना दी जा रही है और उनके पासपोर्ट, फोन व मेडिकल सुविधाएं छीन ली गई हैं। ओवैसी ने इस जानकारी को हैदराबाद के उस्मान नगर निवासी मीर सज्जाद अली से हासिल किया, जो वर्तमान में वहां कैद हैं। उनके साथ मौला अली और बंजारा हिल्स के दो अन्य व्यक्ति भी हैं। यह भी पढ़ें- यूरोप बन रहा खालिस्तानियों का ठिकाना, इस देश में दूतावास पर हमला; ऐक्शन में भारत असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ...