नई दिल्ली, मई 22 -- आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो म्यांमार और कंबोडिया की तर्ज़ पर काम कर रहा था। इंडस्ट्रियल ज़ोन के पास मौजूद छह से ज्यादा इमारतों में चल रहे इस रैकेट से पुलिस ने 100 से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लिया है, गिरफ्तार लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं।कॉल सेंटर की आड़ में अंतरराष्ट्रीय ठगी ये ठग अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, युवाओं को उनकी खास अंग्रेज़ी बोलने की शैली के आधार पर चुना गया था ताकि विदेशी ग्राहकों को धोखा दिया जा सके।चार महीने की निगरानी, आधी रात को छापा चार महीने तक गुप्त निगरानी के बाद पुलिस ने आधी रात को छापा मारा। लेकिन अंधेरे और कम पुलिस बल का फायदा उठाकर कई संदिग्ध भ...