फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- चौडगरा/विजयीपुर। सिंचाई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और सिल्ट सफाई में किए गए खेल के कारण नहरों की पटरियों को फटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बुधवार भोर मलवां ब्लाक के मौहार गांव के पास खांदी कटने से करीब डेढ सौ बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने खांदी बांधने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई। उन्होंने सिंचाई विभाग को सूचना देते हुए उसे बंद कराने की मांग की। वहीं विजयीपुर क्षेत्र के बरौलिया माइनर के ओवर फ्लो होने के कारण मार्ग तक पानी आ गया, जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा है। मौहार गांव के पास स्थित एक होटल के पीछे से निकली निचली गंगा नहर की मुख्य शाखा में खांदी कट गई जिससे देखते ही देखते किसानों की फसल जलमग्न हो गई। किसान रामनरेश, धमेंद्र, अंकित, शुभम, दीपक चौहान, संतोष चौहान, बौना...