शामली, जनवरी 7 -- सुप्रीम कोर्ट जहां आवारा कुत्तों के आंतक को लेकर चिंतित है वहीं शामली नगर पालिका इससे बेखबर है। सुप्रीम कोर्ट लगातार आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के आदेश दे रहा है। वहीं शहर में अभी तक आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कारवाई नहीं की गया है। पालिका द्वारा करीब एक माह पहले बंदरों को पकड़वाने का अभियान चलाया गया था लेकिन वह भी प्रभावी साबित नहीं रहा है। जिन स्थानों पर यह अभियान चला वहां आज भी बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब केवल मुख्य सड़कों पर ही नहीं, बल्कि गली-मौहल्लों में भी लोगों का सुरक्षित निकलना दूभर हो गया है। रात होते ही शहर की सड़कों और गलियों में कुत्तों की टोलियां घूमने लगती हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है। सुबह स्कूल ज...