शामली, मार्च 16 -- कस्बे मे घर के बाहर खेल रहे बालक को तेजगति से आ रही बाइक ने टक्कर मारी दी,जिससे बालक के हाथ की हडडी टूट गई। आरोप है कि परिजनो ने आरोपी युवक के परिजनो को शिकायत की तो अभद्रता करते हुये मारपीट की गई। पुलिस ने मेडिकल के लिये भेजा है। चौसाना के मुख्य बाजार स्थित मदरसे के निकट मौहल्ले मे खेल रहे तीन वर्षीय बालक को पडोस के एक युवक ने बाइक से टक्कर मार दी और बालक का उपचार कराने की बजाय मौके से भाग निकला। बालक के परिजनो ने प्राथमिक उपचार कराया तो हाथ की हडडी टूटने का पता लगा। जिसके बाद पीडित बालक के परिजनो ने आरोपी युवक के परिजनो को इसकी शिकायत की लेकिन आरोपी के भाई ने अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद पीडित बालक के परिजनो ने पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडित बालक को उपचार के लिये भेजा है। चौकी प्रभारी अजयपाल सिंह का कहना...