शामली, जुलाई 26 -- शहर के शिवगंज मंडी में स्वच्छता मोहल्ला समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं को नगर पालिका परिषद शामली एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वावधान में कूड़ा पृथक्करण की व्यवहारिक रणनीति समझाई गई। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद शामली एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वावधान में शिवगंज मंडी स्थित स्वच्छता मोहल्ला समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाद्य एवं सफाई निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा की गई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को आईटीसी मिशन सुनहरा कल मॉडल के उद्देश्यों एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नवीन प्रयास, कूड़ा पृथक्करण की व्यवहारिक रणनीति, होम एवं कम्युनिटी कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया, मोहल्ले ...