कानपुर, जनवरी 24 -- कस्बे के मौहर माता मंदिर के प्रांगण बसंत पंचमी पर शुक्रवार देर शाम को रामलीला में कलाकारों ने धनुषयज्ञ के प्रसंग का मंचन किया, जिसे देखकर दर्शकों ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। मौहर माता मंदिर के प्रांगण में बसंत पंचमी पर शुक्रवार देर शाम को रामलीला में कलाकारों ने धनुषयज्ञ के प्रसंग का मंचन किया गया, जहां पर राजा जनक ने मिथिला में सीता के विवाह के लिए स्वयंवर आयोजित किया। वहीं पर प्रदुम उर्फ लाले जनक अभिनेता, राजा जनक के बुलाए जाने पर ऋषि विश्वामित्र राम और लक्ष्मण और दूर दराज के राजा महाराजा स्वयंवर में पहुंचते हैं। राजा जनक की शर्त थी जो भी राजा इस शिव धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाएगा। सीता का उसी के साथ जयमाला डालकर विवाह संपन्न कराया जाएगा, लेकिन कोई भी राजा अजगव को उठाना तो दूर उसे तिल भर हिला तक नहीं सकें। इसे...