पिथौरागढ़, मार्च 23 -- उत्तराखंड वक्क बोर्ड ने सीमांत में मौहम्मद सरफराज पुत्र कमर अहमद को मुतवल्ली अधिकृत किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएस उस्मान की ओर से 22 मार्च को जारी पत्र के अनुसार उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के संज्ञान में लाया गया है कि वक्फ संख्या-6 कब्रिस्तान एंचौली, वक्फ संख्या-7 कब्रिस्तान, वक्फ संख्या-8 जामा मस्जिद व वक्फ संख्या-9 ईदगाह पिथौरागढ का प्रबन्धन देख रहे मुतवल्ली अख्तर अली पुत्र इकराम अली का देहांत हो जाने के कारण वक्फ का प्रबन्धन प्रभावित हो गया है। वर्तमान में उक्त प्रबन्धन के लिए सरफराज का एकमात्र प्रस्ताव ही कार्यालय को प्राप्त हुआ है। किसी अन्य की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं किया गया है। वक्फ के प्रबन्धन की नियुक्ति बोर्ड के अनुमोदन उपरान्त ही की जानी है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत माह रमजान व आगामी ...