गोरखपुर, मई 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता तरकुलहा मेला परिसर से 11 साल के बच्चे का अपहरण उसके मौसेरे भाई ने ही अपने दोस्तों से करवाया था। अपहरण में शामिल युवती के पकड़े जाने के बाद गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने युवती और मासूम के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक दोस्त अभी फरार है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि कुशीनगर के हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 20 गोपालपुर निवासी जगदीश सिंह बुधवार को अपने छोटे बेटे 11 वर्षीय लकी सिंह की मन्नत पूरी होने पर परिवारीजनों के साथ तरकुलहा देवी मंदिर आए थे। इसी बीच लकी अपने साथ के कुछ बच्चों संग मेले में घूमने चला गया और लापता हो गया। थोड़ी देर बाद जगदीश के पास फिरौती की कॉल आई तब उन्हें पता चला कि बच्चा गायब हो गया है। तलाश के बीच एक घंटे बाद दु...