मुरादाबाद, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद और ठाकुरद्वारा नगर में उत्तराखंड निवासी युवती के साथ मौसेरे भाई ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद नैनीताल के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसा कर मौसेरे भाई कोतवाली क्षेत्र के गांव जाफराबाद निवासी मोहम्मद रिजवान पुत्र अलीमुद्दीन सात साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। रिजवान ने युवती की अश्लील वीडियो बना रखी थी। इसको वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा था। युवती का रिश्ता तय हो जाने पर रिजवान ने उसके मंगेतर को वीडियो भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया था। बीती 24 जून को युवती जाफराबाद पहुंची और शादी करने के लिए कहा, तो रिजवान और उसके पिता अलीमुद्दीन ने परिवार के आबिद के साथ मिलकर युवती को बेल्ट से प...