बदायूं, सितम्बर 9 -- बिल्सी। पुलिस ने गांव रायपुर बुजुर्ग के देवी मंदिर के पास से एक युवती को बरामद किया। जो करीब चार माह पहले अपने सगे मौसेरे भाई के साथ भाग गई थी। युवती ने उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। एसआई रामसेवक राठौर ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को 12 अप्रैल को अलीगढ़ के थाना दादो के गांव गोपालपुर निवासी उसका सगा मौसेरा भाई मुकेश कुमार बहला-फुसलाकर ले गया। जिसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसको लेकर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। सोमवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बिल्सी-उझानी रोड स्थित रो़ड स्थित गांव रायपुर बुजुर्ग के देवी मंदिर के पास एक युवती हरी साड़ी में घूम रही है। जिसके बाद एसआई रामसेवक राठौर और महिला सिपाही पूजा ने मौके पर जाकर युवती को हिरासत में ले लिया...