गंगापार, जून 6 -- मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे युवक का शव तीन दिन बाद खौर गांव के एक कुंए में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कुंए में युवक के शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिजनों व रिश्तेदारों को हुई वह खौर गांव पहुंच रोने बिलखने लगे। मेजा थाना के खौर गांव निवासी देवराज कुशवाहा की बेटी की शादी दो जून को थी। कोरांव थाना के मड़फा से बारात खौर गांव पहुंची थी, इस बारात में शामिल होने के लिए दूल्हे के मौसी का बेटा 32 वर्षीय सुशील कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश कुशवाहा निवासी विक्रम गंज धंगैन बिहार से पहुंचा था। शादी की रश्म पूरी होने के बाद बारात कोरांव के मड़फा लौट गई, सभी बाराती अपने घर पहुंच गए, लेकिन दूल्हे के मौसी का लड़का सुशील कुमार नहीं पहुंच सका। उसके घर न पहुंचने पर पर...