नई दिल्ली, जून 10 -- यूपी के गोंडा में मौसेरी सास और दामाद के बीच लव अफेयर का मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह बीवी और तीन छोटेबच्चों को छोड़कर अपनी ही मौसेरी सास को लेकर फरार हो गया है। दोनों के बीच करीब चार साल से इश्क चल रहा है। अब न्याय पाने के लिए युवक की पत्नी गोंडा से लेकर लखनऊ तक का चक्कर लगा रही है। नवाबगंज इलाके की रहने वाली विवाहिता के मुताबिक उसका मायका धानेपुर में है। महिला के मुताबिक उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से एक नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज थानाक्षेत्र निवासी इरफान के साथ हुआ। शादी के बाद एक छह साल का बेटा, पांच व चार साल की दो बेटियां है। महिला का आरोप है कि पति इरफान मौसेरी सास को लेकर फरार हो गया है। न्याय पाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों का गोंडा से लेकर लखनऊ तक चक्कर लगा रही है।...