हजारीबाग, मई 27 -- चौपारण, प्रतिनिधि । चौपारण थाना क्षेत्र के अंबाजीत गांव में प्रेम प्रसंग और घरेलू विवाद में एक युवक ने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अनुज यादव पिता गोविंद यादव के रूप में हुई है। अनुज की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक बच्चा भी है। जानकारी के अनुसार, अनुज का पिछले कई महीनों से अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा था। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि यह विवाद अनुज के अपनी ही मौसेरी साली के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर था। बताया जा रहा है कि अनुज उससे दूसरी शादी करने पर अड़ा हुआ था, जिसका परिवार विरोध कर रहा था। हालांकि, परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। बीते रविवार को अनुज ने जहर खा ली। जब परिवार को इसकी भनक लगी तो घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव वालों की ...