शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा थाना पुलिस टीम ने लोक बिहार कालोनी की चैतन्या पर जानलेवा हमला करने वाले उसके भाई प्रथम श्रीवास्तव व भाई के बाल अपचारी दो दोस्तों को दबोच जेल भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्त प्रथम श्रीवास्तव ने बताया कि उसने बैंक से चार लाख रुपये होम लोन लिया था। परिचित धीरज से ब्याज पर तीन लाख रुपया लिया था। एक माह से धीरज रुपया मांग रहा था। ब्याज का रुपया भी नहीं दे पाया था। तब अपनी मौसी की लड़की चैतन्या से तीन लाख रुपया मांगा था। पहले तैयार हो गई, फिर टाल मटोल करने लगी। 25 फरवरी को दोस्तों संग रुपये लेने गए। उसके मना करने पर गुस्सा आ गया। चैतन्या को पकड़ उसका मुंह दबा लिया। एक दोस्त आर्थोपैडिक एवं प्लास्टर टेक्निशियन का डिप्लोमा कर रहा है। जिला अस्पताल में भी जाता है। उस समय वह अस्पताल से ही आया था। सर्जिक...