कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। दीपिका की हत्या करने के बाद आरोपी अजीत खुद ही तमंचा लेकर मंझनपुर कोतवाली पहुंचा था। उसके सिर पर खून का भूत सवार था। उसे अपने कृत्य पर तनिक भी पछतावा नहीं था। रात को कोतवाली में उसने भर पेट खाना खाया। सुबह उठते ही चाय व खाने की मांग किया। शुक्रवार की सुबह अजीत ने दाल, चावल, आलू परवल की सब्जी व रोटी खाई। इसके बाद ड्यूटी पर रहे सिपाही से बोला जब जेल जाना हो तो जगा देना। इसके बाद वह कंबल ओढ़ कर फिर सो गया। सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि आरोपी ने खुद ही अपना जनेऊ उतार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...