मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- क्षेत्र की सीमा से ज़ीरो प्वाइंट के नजदीक एक युवक का शव संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मिलने से सनसनी मच गई। मृतक युवक अपनी मौसी के घर मोसेरी बहन की शादी के कार्ड देने के लिए आया था। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कुन्दरकी सीएचसी भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर को किसी नुकीली चीज़ से बार करने घाव है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस परिवार के आरोपों के आधार मामले की जॉच कर रही है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के सीमा पर मंगलवार दोपहर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। जोगीपुरा बनियाठेर निवासी राहुल पुत्र किसन (22) मंगलवार को अपनी मौसेरी बहन की शादी का न्योता देने के लिए कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव मोसमपुर मौसी के घर गया था, घर लौटते स...