लोहरदगा, जुलाई 7 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा में घूरती रथयात्रा भक्तिमय वातावरण में रविवार को सम्पन्न हो गया। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र नौ दिनों से कुडू बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर मौसी बाड़ी में थे। रविावर को सुबह से विधिवत पूजा अर्चना के बाद रथ पर भगवान के विग्रहों को सवार कर लोग रथ खींचकर कुडू इंदिरा गांधी चौक स्थित बिड़ला शिव मंदिर मुख्य मंदिर लाया गया। भगवान के रथ को खींचने में अमित कुमार बंटू, संजय चौधरी, आकाश कुमार राजा, महावीर प्रसाद, लखन कुमार, ब्रजेश कुमार, सूरज सिंह, बिपिन कुमार आदि शामिल थे। वही कुडू के सीओ मधुश्री मिश्रा, थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित पुलिस बल के जवान सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...