नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा एक प्यारे से बेटे के पिता बन गए हैं। रविवार शाम कपल की तरफ से पोस्ट शेयर किया गया था। इस खुशखबरी के बाद दोनों ही परिवार में खुशी का माहौल है। इस खुशी में एक्ट्रेस मौसी प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं और उन्होंने पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए अपने परिवार को घर में नए सदस्य के आने की बधाइयां दी। एक्ट्रेस ने अपनी चाची और चाचा जी को टैग करते हुए नाना नानी बनने की बधाई दी है।प्रियंका ने भेजी बधाई मौसी प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति और राघव की अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बधाई हो।" प्रियंका ने अपने चाची और चाचा जी रीना और पवन चोपड़ा को भी टैग किया और पूरे परिवार को प्यार भेजा है। परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा नोट शेयर कर ब...