वरिष्ठ संवाददाता, जून 27 -- यूपी के अलीगढ़ में शहर के खिरनीगेट निवासी एक दंपती के परिवार में 11 साल बाद आई खुशी पलभर में आंसुओं में बदल गई। दंपति ने पिछले माह एक महिला से 11 माह की बच्ची को गोद लिया था। उस समय महिला ने खुद को बच्ची की मौसी बताया। लेकिन, 28 दिन बाद गुरुवार को जब वह मां बताकर बच्ची को वापस लेने पहुंची तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। आखिरकार दंपती को बच्ची को लौटाना पड़ा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि पिछले माह विष्णुपुरी निवासी महिला ने स्कूल के एक व्हॉट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजा, जिसमें अभिभावक जुड़े थे। इसमें लिखा कि मैं एक बच्ची को गोद देना चाहती हूं। ग्रुप में जुड़े अभिभावक ने महिला का संपर्क खिरनीगेट निवासी दंपति से करा दिया, जिनके पास 11 साल से कोई संतान नहीं थी। यह भी पढ़ें- इटा...