हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। शहर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी मौसी के घर श्राद्ध खाने गई और फिर किशोरी अचानक से गायब हो गई। किशोरी अपने साथ घर से नगदी व आभूषण भी ले गई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सदर पुलिस किशोरी और उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपनी के घर श्रृाद्ध के लिए गए थी। यहां से लौटते वक्त उसे मोहल्ले का ही रहने वाला युवक बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। आरोप है कि किशोरी अपने घर से अपने साथ 30 हजार रुपए, सोने के कुण्डल भी अपने साथ ले गई है। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के होश उड़ गए। किशोरी को काफी तलाश भी किया गया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। अब तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी व उसे ले जाने वाले की तलाश में जु...