भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रथ यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण करते हुए परंपरानुसार शुक्रवार को अपनी मौसी के घर पहुंचे। भगवान यहां सात दिनों तक विश्राम करेंगे और नौवें दिन बहुदा यात्रा के माध्यम से पुनः अपने श्री मंदिर लौटेंगे। शहर के जगन्नाथ मंदिरों में शनिवार से भगवान जगन्नाथ की विशेष श्रृंगार, भोग, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। सकीचंद घाट रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेवायत समीर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। भगवान के स्वागत में महिला श्रद्धालुओं और स्थानीय कलाकारों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान भगवान को ऋतु फल और विभिन्न पकवानों का भोग लगाया गया। बाटा गली स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि इन दिनों...