अमरोहा, अप्रैल 17 -- मौसी के घर मेहमानदारी में रह रही तीन वर्षीया बच्ची की मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार किया गया है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव भदौरा निवासी टिंकू की पत्नी सुमन 15 दिन पहले अपने दुधमुंहे बेटे दीक्षित व तीन वर्षीया बेटी सूर्यांशी के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी अपनी बहन तारावती पत्नी बलवीर के घर रिश्तेदारी में आई थी। बुधवार सुबह सूर्यांशी अपनी मौसेरी बहन सोनिका व मोनिका के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित परचून की दुकान से खाने का सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने सूर्यांशी को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव के निजी चिकित्सक ने सूर्यांशी को मृत घोषित कर दिया। भीड़...