अलीगढ़, जून 28 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के नगला तिकौना से मौसी के घर सिकंदाराऊ गया युवक लापता हो गया। तीन दिन बाद भी कहीं सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। नगला तिकौना निवासी प्रदीप कुमार (26) पुत्र बीडी सिंह मजदूरी करता था। बीते 25 जून को वह घर से सिकंदराराऊ मौसी के घर गया था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के इलाके व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। फोन भी बंद जा रहा है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...